
Raniganj Suri Road में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
रानीगंज। राष्ट्रीय राजमार्ग 60 पर कानूस्टोरिया कोलियरी क्षेत्र के अंतर्गत कोऑपरेटिव बैंक के कर्मचारी तथा कर्मी 46 वर्षीय दीनानाथ पाल की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई। वे मूल रूप से बेलबाद कोऑपरेटिव सोसाइटी से कम कर लौट रहेथे और दोपहिया वाहन पर सवार थे।
सूत्रों के अनुसार, दोपहर करीब 2 बजे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही केंद्रा पुलिस तथा पंजाबी मोड़ पुलिस मौके पर पहुँची और तत्काल उन्हें रानीगंज के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की खबर फैलते ही रानीगंज-शिवरी मार्ग पर तनाव का माहौल बन गया। हालांकि, पुलिस ने तत्परता से स्थिति को नियंत्रित करते हुए शव को अपने अधीन कर आगे की कार्रवाई शुरू की।