
रेलवे ट्रैक पार करते समय महिला की दर्दनाक मौत, ओवरब्रिज की माँग फिर हुई तेज
रानीगंज। स्कूलपाड़ा के समीप रेलवे ट्रैक पार करते समय एक महिला की रेल से कटकर मौत हो गई। मृतका की पहचान तनु कुमारी के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि तनु मानसिक रूप से बीमार थी और उसके पैर में भी घाव था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना करीब दोपहर 2 बजे की है जब तनु रोज की तरह रेल पटरी पार कर रही थी। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह ट्रैक पर गिर गई। तभी एक तेज रफ्तार ट्रेन आ गई, जिससे वह उसकी चपेट में आकर मौके पर ही दम तोड़ बैठी।
घटना की जानकारी मिलते ही रानीगंज स्टेशन मास्टर धर्मेंद्र कुमार ने तत्काल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए लोगों से अपील की कि रेलवे ट्रैक पार करते समय सुरक्षित और निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करें, अन्यथा ऐसी दुर्घटनाएँ होती रहती हैं।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह मार्ग कुमार बाजार और किसान पाली को जोड़ता है, जिसे पार करने के लिए वर्षों से ओवरब्रिज की माँग की जा रही है। ओवरब्रिज न होने के कारण लोग प्रतिदिन इसी असुरक्षित ट्रैक से आवागमन करते हैं, जो जानलेवा साबित हो रहा है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है और उन्होंने एक बार फिर से स्थायी समाधान की माँग उठाई है।