
नेपाल में हिल्टन होटल पर निशाना क्यों साधा गया
Gen Z आंदोलन के दौरान युवाओं ने हिल्टन जैसे लक्ज़री होटलों को अमीरी और सत्ता का प्रतीक मानकर टारगेट किया।
उनका गुस्सा भ्रष्टाचार, परिवारवाद और आर्थिक असमानता पर था।
लक्ज़री होटल प्रदर्शनकारियों के लिए सिस्टम की नाइंसाफी का प्रतीक बने।
इससे आंदोलन को युवा शक्ति और सामाजिक परिवर्तन की मांग का मूल्य मिला।