

रानीगंज, 3 जुलाई – रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित संस्थापक दिवस समारोह इस वर्ष विशेष ऐतिहासिक महत्व का रहा। कार्यक्रम के केंद्र में रहे स्वर्गीय श्री गोविंदराम खेतान जी, जिनके शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में यह आयोजन हुआ। इस अवसर पर भारत सरकार के डाक विभाग द्वारा उनके सम्मान में विशेष स्मारक डाक टिकट और कवर का विमोचन किया गया।

इस ऐतिहासिक विमोचन को पोस्ट अधीक्षक श्री अंशुमान ने संपन्न कराया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा, “जो व्यक्ति समाज और राष्ट्र के लिए जीवन समर्पित करते हैं, उन्हें सच्चे सम्मान की आवश्यकता होती है। गोविंदराम खेतान जी में कुछ कर गुजरने की विलक्षण क्षमता थी, और आज उनके सम्मान में डाक टिकट जारी कर हमें भी गौरव की अनुभूति हो रही है।”
कार्यक्रम में ADDA अध्यक्ष श्री कवि दत्त और AMC अध्यक्ष श्री अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि आसनसोल को जिला बनाना में उनकी आम भूमिका रही ज्योति बसु जैसे मुख्यमंत्री के सामने दृढ़ता पूर्वक अपनी बात को रखने का जो स्वरूप मैंने देखा है कभी नहीं भूल सकता ।
“वतन पर मरने वालों का होगा यही अंजाम,
नाम मिटेगा नहीं, मिसाल बन जाएगा इंसान।”
वक्ताओं ने भावुक स्वर में कहा कि आज़ादी के बाद जब रानीगंज को “सोने की चिड़िया बाजार” कहा जाता था, उस समय अनेक समस्याएँ भी थीं — विशेषकर कम्युनिस्ट पार्टी का आतंक इतना था कि व्यापारी अपनी जवान भी नहीं खोल पाते थे। लेकिन गोविंदराम खेतान जी ने उन विषम परिस्थितियों में निर्भीक होकर व्यापारियों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी और उन्हें संगठित किया।
रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के मुख्य सलाहकारगण श्री राजेंद्र प्रसाद खेतान, श्री हर्षवर्धन खेतान एवं श्री विष्णु खेतान अपने परिवार सहित इस अवसर पर उपस्थित थे। उन्होंने भावनात्मक रूप से कहा, “हम लोग आज भी गोविंदराम खेतान जी के सिद्धांतों और आदर्शों पर चलने का प्रयास करते हैं।”
मैने “अपने पत्रकारिता जीवन में अनेक नेताओं को देखा है, परंतु स्वर्गीय गोविंदराम खेतान जैसे ‘लोह पुरुष’ बिरले ही होते हैं। मुझे उनके साथ कार्य करने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ है, जिसे मैं जीवनभर नहीं भूल सकता।”
उनके जीवन संघर्ष और सामाजिक योगदान को उनके पौत्र श्री रोहित खेतान ने अत्यंत प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत किया, जिसे श्रोताओं ने गहन आत्मीयता से सुना।
इस कार्यक्रम का कुशल संयोजन श्री मनोज केसरी एवं श्री ललित झुनझुनवाला ने किया। समापन पर RCC के अध्यक्ष श्री रोहित खेतान, महासचिव श्री अरुमय कुण्डु तथा कार्यक्रम समिति के अध्यक्षगण श्री अरुण भर्तियां और श्री शरत कनोड़िया ने सभी आमंत्रित अतिथियों, सदस्यों एवं शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया।