
रानीगंज।
युवा उड़ान सामाजिक संस्था की नई कार्यकारिणी की घोषणा रानीगंज ब्राह्मण भवन में की गई। इस मौके पर संस्था के प्रमुख दिनेश सोनी ने पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की, वहीं संस्था की संस्थापक सदस्य निशा सोनी भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
घोषित कार्यकारिणी में रानीगंज शाखा के अध्यक्ष पद पर सोनू केशरी, कार्यकारी अध्यक्ष भूपेंद्र सोनी, महामंत्री विकास मोदी को नियुक्त किया गया। उपाध्यक्ष के रूप में महेश जोशी, पायल अग्रवाल एवं विशाल खंडेलवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सचिव पद का दायित्व नवनीता दास, नितेश शर्मा एवं अभिषेक भालोटिया को सौंपा गया है।
इसके अतिरिक्त “कपड़ा बैंक” का कार्यभार संगीता सिंघानिया, सरिता भूत एवं रोहित सोनी को दिया गया, जबकि “शिक्षा केंद्र” के अंतर्गत प्रिया साव एवं जीको बनर्जी को शामिल किया गया है। “जल सेवा” की जिम्मेदारी सिद्धार्थ मुखर्जी, सोनू खवास एवं सोमनाथ नाई को दी गई।
संस्था सामाजिक क्षेत्र में निरंतर सेवा कार्य करती रही है। आगामी कार्यक्रमों में सावन मास के दौरान शिवभक्त कावड़ियों की सेवा को प्राथमिकता दी जाएगी, जिसके बाद कपड़ा बैंक एवं शिक्षा केंद्र के माध्यम से जनसेवा के कार्य निरंतर चलते रहेंगे।
संस्था के इस नए गठन से सामाजिक सेवा को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।