
एनएसबी रोड की जर्जर हालत बनी जानलेवा, रानीगंज वासी परेशान
रानीगंज।रानीगंज की मुख्य सड़क नेताजी सुभाष चंद्र बोस रोड (एनएसबी रोड) इन दिनों अपनी बदहाली के कारण चर्चा में है। यह सड़क, जो पंजाबी मोड़ से लेकर रानीगंज रेलवे स्टेशन तक लगभग 2 किलोमीटर तक फैली हुई है, जगह-जगह गहरे और खतरनाक गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। बारिश के दिनों में ये गड्ढे दिखाई भी नहीं देते, जिससे दुर्घटना की आशंका और भी बढ़ जाती है।
स्थानीय निवासी बताते हैं कि यह रोड रानीगंज की लाइफलाइन है — यहीं से हजारों लोग रोजाना स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार और दफ्तर जाते हैं। रानीगंज पोस्ट ऑफिस के सामने बने गड्ढों के संदर्भ में स्थानीय शिक्षक विश्वजीत बनर्जी का कहना है कि यह इलाका अत्यधिक व्यस्त रहता है, और यहां इतनी खराब सड़कें होना बेहद चिंताजनक है।
बस स्टैंड क्षेत्र के निवासी संजय सराफ का कहना है कि मिनी बसें और बड़े वाहन सभी यहीं से गुजरते हैं। गड्ढों के कारण वाहनों की रफ्तार रुक जाती है, जिससे भारी ट्रैफिक जाम लग जाता है और आम लोगों को काफी परेशानी होती है।
स्थिति इतनी खराब है कि सिर्फ एनएसबी रोड ही नहीं, बल्कि तार बंगला मोड़ जैसे क्षेत्र, जिसे पहले ही दुर्घटना-प्रवण घोषित किया गया है, वहां की हालत भी बेहद गंभीर है। मामूली बारिश से सड़कें कीचड़ और जलभराव में तब्दील हो जाती हैं।
इस संदर्भ में रानीगंज नगर निगम अध्यक्ष मुजम्मिल शहजादा का कहना है कि एनएसबी रोड राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत आती है, इसलिए स्थानीय प्रशासन इसमें सीधे तौर पर हस्तक्षेप नहीं कर सकता। उन्होंने बताया कि बाकी शहर की गलियों और सड़कों की मरम्मत कार्य जारी है।
स्थानीय लोगों की मांग है कि एनएसबी रोड की शीघ्र मरम्मत कर इसे सुरक्षित और सुगम बनाया जाए, ताकि रोजाना यात्रा करने वाले आम नागरिकों को राहत मिल सके।