
कोयलांचल के विद्यार्थी चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में सफल, ‘सुरक्षा’ करेगी सम्मानित
रानीगंज। कोयलांचल व शिल्पांचल क्षेत्र के कई विद्यार्थियों ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है। इन मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने की पहल सामाजिक संस्था ‘सुरक्षा’ ने की है।
रानीगंज के प्रतिष्ठित समाजसेवी राजेश झुनझुनवाला के पुत्र सीए अंकुर झुनझुनवाला की पत्नी एकांकी झुनझुनवाला ने सीए परीक्षा में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। उन्हें विदेश की एक बड़ी कंपनी में कार्य करने का अवसर भी प्राप्त हुआ है। एकांकी ने बताया कि विवाहोपरांत उनके पति के सहयोग से ही उन्हें यह सफलता मिली। उनके पिता अशोक शांथोलिया एवं माता सुनीता देवी इस उपलब्धि पर अत्यंत प्रसन्न हैं।
इसी प्रकार, अमन गोयल ने भी सीए की उपाधि प्राप्त कर अपने परिवार एवं रानीगंज शहर का नाम रोशन किया है। उनके पिता कश्मीरी गोयल ने बताया कि अमन का बचपन से ही चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का सपना था, जिसे उन्होंने कड़ी मेहनत से साकार किया। अमन ने कहा कि वे कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से किसी प्रतिष्ठित भारतीय संस्थान में कार्य करना चाहते हैं।
रानीगंज के पंजाबी मोड़ निवासी विजय भारती की पुत्री स्वाति भारती ने भी सीए परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। स्वाति ने कहा कि मेहनत, आत्मविश्वास और समर्पण ही उनकी सफलता की कुंजी रही है। वे भविष्य में किसी बड़े कॉरपोरेट संस्थान से जुड़ना चाहती हैं।
रानीगंज के व्यवसायी उमेश काजोड़िया की पुत्री आंचल काजोड़िया, अजय अग्रवाल के पुत्र आयुष अग्रवाल, तथा मनीष बगड़िया की पुत्री दीक्षा बगड़िया ने भी सीए परीक्षा में सफलता अर्जित कर अपने परिवार और शहर का मान बढ़ाया है।
वहीं, प्रसिद्ध समाजसेवी महेश पातेसरिया के पुत्र संचित पातेसरिया ने चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। संचित के पिता महेश पातेसरिया और माता सोनल पातेसरिया अपने पुत्र की उपलब्धि पर अत्यंत गर्व महसूस कर रहे हैं। फ्रेंड्स क्लब सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने उनके निवास पर जाकर बधाई दी। संचित पूर्व में कोलकाता सेंट जेवियर्स कॉलेज के प्रतिभाशाली छात्र रहे हैं।
रानीगंज के छात्र लक्ष्य भुवानिया ने सीए फाउंडेशन परीक्षा में पूरे भारत में 18वां स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य ऑल इंडिया रैंक के साथ सीए की डिग्री हासिल कर आगे चलकर प्रशासनिक सेवा में जाना है। उनके पिता जयप्रकाश भुवानिया ने बेटे की इस उपलब्धि पर मिठाइयाँ बाँटकर खुशी जताई।
इसी प्रकार, सीए इंटर एग्जामिनेशन में अमित सराफ के पुत्र अपूर्व सराफ ने पूरे भारत में सातवां स्थान हासिल किया है। उनकी माता पूनम सराफ ने बताया कि अपूर्व बचपन से ही पढ़ाई के प्रति गंभीर और अनुशासित रहे हैं।
इन सभी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के आशीर्वाद, सतत परिश्रम और मार्गदर्शन को दिया है। अब ये सभी विद्यार्थी देश-विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों में कार्य कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने की दिशा में अग्रसर हैं।