
शिव पार्थिव पूजन एवं अभिषेक — पुण्य की ओर एक आध्यात्मिक यात्रा
रानीगंज। श्री सीतारामजी मंदिर के तत्वावधान में एक अत्यंत श्रद्धा व भक्ति से परिपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन 17 जुलाई 2025, गुरुवार को प्रातः 8 बजे से शिव पार्थिव पूजन एवं अभिषेक कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप में किया जाएगा।

इस के आयोजन गोविंद लोहिया, अभिषेक बगड़िया, बिमल बाजोरिया, ललित झुनझुनवाला प्रदीप सरायां ने कहा की इस आध्यात्मिक आयोजन में से पधार रहे श्री लक्ष्मण जी शास्त्री एवं
बनारस से संतोष जी पाण्डेय का विशेष सानिध्य प्राप्त होगा। जिसमें
३१ जोड़ो द्वारा गंगा मिटी से बनी पार्थिव शिव परिवार का विधिपूर्वक अभिषेक किया जाएगा, जिसमें मिट्टी से निर्मित शिवलिंग, माता पार्वती, गणेश जी, कार्तिकेय जी सहित समस्त शिव परिवार की प्रतिमाओं का पूजन किया जाएगा। यह पूजन पारंपरिक वैदिक मंत्रों, जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक एवं पुष्पांजलि द्वारा सम्पन्न होगा। शास्त्री लक्ष्मण जी ने कहा कि पार्थिव शिव पूजन का उल्लेख शिव पुराण, स्कंद पुराण एवं वाल्मीकि रामायण में मिलता है। मान्यता है कि भगवान श्रीराम ने स्वयं रामेश्वरम में पार्थिव शिवलिंग की स्थापना कर भगवान शंकर की आराधना की थी। यह पूजन साधक को मोक्ष, रोग-निवारण, कल्याण, संतति, एवं समृद्धि प्रदान करता है। श्रावण मास में इसका विशेष महत्व होता है, जब देवाधिदेव महादेव की उपासना से अनेक जन्मों के पाप भी कटते हैं।
यह एक दुर्लभ आध्यात्मिक अवसर है।इस कार्यक्रम के दौरान संगीतमय शिव भजन, साधु-संतों का प्रवचन भी होगा। जो इस क्षेत्र को एक आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करेगा।