
रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान समारोह संपन्न
रानीगंज। रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा 75 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ सदस्यों को उनके जीवनपर्यंत योगदान एवं सेवा के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अड्डा के अध्यक्ष कवि दत्त उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स केवल रानीगंज ही नहीं, पूरे अंचल के लिए एक वरदान है, जिसने अपनी कार्यशैली से विशिष्ट पहचान बनाई है।

कार्यक्रम के विशेष अतिथि नगर निगम के अध्यक्ष अमरनाथ चटर्जी ने संस्था की सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि “नागरिक सुविधाओं के लिए चेंबर हमेशा अहम भूमिका निभाता रहा है। लगभग प्रत्येक सप्ताह नागरिक समस्याओं—सड़क, बिजली, पानी आदि—को लेकर चेंबर का पत्र हमारे कार्यालय पहुंचता है। यह संस्था की जागरूकता और पुरानी परंपरा को दर्शाता है।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता रोहित खेतान ने की। उन्होंने कहा कि हमें अपने अतीत से बहुत कुछ सीखने को मिला है और हम अपने वरिष्ठों के मार्ग पर चलने का प्रयास करते हैं।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष रूबी गढ़वाला ने वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया, जबकि सचिव अरुमय कुंडू ने प्रतिवेदन रखा। संस्था के चेयरमैन प्रदीप बाजोरिया ने चेंबर ऑफ कॉमर्स के इतिहास और उसकी गौरवशाली परंपरा पर प्रकाश डाला।
समारोह में 75 वर्ष से अधिक आयु के 44 सदस्यों एवं उनके परिवारों को सम्मानित किया गया। वरिष्ठ सदस्य आरपी खेतान अभिवादन और स्वागत किया
रानीगंज ।बिहार के बांका जिले के बामदेव गांव के 28 वर्षीय योगेश शर्मा ने पैदल ही 12 ज्योतिर्लिंग और चार धाम की यात्रा का संकल्प लिया है। 30 अगस्त को उन्होंने बैजनाथ धाम से यात्रा शुरू की और बुधवार रात रानीगंज पहुंचे। यहाँ हटिया तालाब स्थित देवी मंदिर में रात्रि विश्राम और नीलकंठ महादेव मंदिर में पूजा कर पुजारी अलोक देव पांडेय से आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे पैदल ही जगन्नाथ पुरी धाम के लिए रवाना हो गए। योगेश का कहना है कि यह यात्रा उनकी मन्नत पूरी करने के लिए है। स्थानीय श्रद्धालुओं और पुजारियों ने उनके साहस और आस्था की सराहना करते हुए सुरक्षित यात्रा की कामना की।