रानीगंज। पूरी दुनिया की तरह रानीगंज में भी मोहर्रम का पाक महीना गम और इबादत के साथ मनाया जा रहा है। यह महीना इस्लाम धर्म के नबी हज़रत मुहम्मद साहब के नवासे, इमाम हुसैन की याद में मनाया जाता है, जो कर्बला के मैदान में इंसानियत, हक और सत्य के लिए शहीद हुए थे।
रानीगंज के विभिन्न इलाकों—जैसे राजा बांध, मजार शरीफ, रोनाई शरीफ, तर बांग्ला और गिरजापाड़ा—में मोहर्रम के अवसर पर खास आयोजन देखने को मिल रहे हैं। राजा बांध इमामबाड़ा में पिछले कई वर्षों से मोहर्रम की रस्में निभाई जाती रही हैं और इस बार भी 1 से 10 मोहर्रम तक विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।