
रानीगंज: विधायक अग्निमित्र पाल का जनसंपर्क अभियान, तृणमूल पर साधा निशाना
रानीगंज ।दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के बल्लभपुर इलाके में स्थानीय विधायक अग्निमित्र पाल ने अपने जन्म-संपर्क अभियान के अंतर्गत आज क्षेत्र भ्रमण कर जनसभा की एवं आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं। कार्यक्रम की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई, जिसके बाद उन्होंने स्थानीय लोगों से संवाद किया।
सभा को संबोधित करते हुए विधायक पाल ने तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “तृणमूल कांग्रेस का मतलब है भ्रष्टाचार, दुराचार, बालू माफिया और कोयला माफिया।” उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति बेहद दयनीय है और आए दिन हो रहे बलात्कार की घटनाओं में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की संलिप्तता पाई जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि “एक महिला होते हुए भी वे अपराधियों के पक्ष में खड़ी नजर आती हैं और उन्हीं की भाषा बोलती हैं।”
आसनसोल नगर निगम पर अतिक्रमण को लेकर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि “बुलडोजर दिखाना केवल जनता को गुमराह करने का तरीका है। वास्तविकता यह है कि अतिक्रमण के मामले में उनकी नीयत साफ नहीं है।” विधायक ने यह भी मांग की कि अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया निष्पक्ष होनी चाहिए और जिनका मुआवजा बंटा है, उन्हें शीघ्र मुआवजा दिया जाए।
उन्होंने अजय नदी के किनारे हो रहे अतिक्रमण पर चिंता जताई और कहा कि प्रशासन इसे रोकने में पूरी तरह असफल रहा है। क्षेत्र में प्रतिदिन कहीं न कहीं अतिक्रमण की घटनाएं घट रही हैं, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं।
कार्यक्रम के अंत में विधायक ने अंचल में आयोजित फुटबॉल खेल में भाग लिया और उपस्थित लोगों की सामाजिक-आर्थिक समस्याएं सुनकर संवेदना प्रकट की।