रानीगंज कोऑपरेटिव बैंक चुनाव : नामांकन प्रक्रिया जारी, अब तक 20 नामांकन दाखिल, 25 जुलाई को होगा चुनाव
रानीगंज। रानीगंज कोऑपरेटिव बैंक का चुनाव आगामी 25 जुलाई को होने जा रहा है। इसको लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 8 और 9 जुलाई के लिए निर्धारित की गई है। अब तक कुल 27 सीटों में 20 सदस्यों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व अध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया कि यह बैंक रानीगंज अंचल के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण संस्था है, और यहां का वातावरण बेहद शांतिपूर्ण एवं सहयोगपूर्ण रहता है। उन्होंने कहा कि यह बैंक राजनीति से दूर रहकर जनता की सेवा करता है, यही कारण है कि चुनाव प्रक्रिया में भी सौहार्द बना हुआ है।
नामांकन के पहले दिन शांतिपूर्ण माहौल में नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई। रानीगंज बोरो अध्यक्ष मुजम्मिल शहजादा एवं टाउन अध्यक्ष रूपेश यादव भी बैंक परिसर में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि बैंक की निष्पक्षता और पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए वे प्रतिबद्ध हैं और किसी भी प्रकार का मतभेद या विवाद उत्पन्न न हो, इसके लिए सामाजिक सौहार्द की शृंखला बनाए रखी जाएगी।
नामांकन का अंतिम दिन 9 जुलाई है, और इसके बाद 25 जुलाई को विधिवत निर्वाचन या मनोनयन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।