
रानीगंज। अग्रहरि भवन में आयोजित एक गरिमामय समारोह में चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में सफलता अर्जित करने वाले छात्र अंजली को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर यूनियन बैंक रानीगंज के प्रबंधक राजेश कुमार गुप्ता ने छात्र को शॉल व स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अग्रहरि समाज द्वारा प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित करने का उद्देश्य उनमें कर्तव्यबोध जागृत करना है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति की सफलता के पीछे माता-पिता का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। जीवन में सफलता प्राप्त करने के पश्चात व्यक्ति को समाज, देश और अपनी मिट्टी के प्रति उत्तरदायित्व का निर्वहन अवश्य करना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि आज के समय में विशेष रूप से महिलाओं में आगे बढ़ने की अपार संभावनाएं दिखाई दे रही हैं, जो समाज के लिए एक शुभ संकेत है। जिस परिवार में महिलाएं शिक्षित एवं स्वावलंबी होती हैं, उस परिवार की उन्नति सुनिश्चित होती है।
इस कार्यक्रम में छात्र के माता-पिता श्री दिलीप गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी को भी सम्मानित किया गया।
अग्रहरि समाज रानीगंज के अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि समाज को एकजुट कर रचनात्मक कार्यों को आगे बढ़ाना ही हमारा लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि समाज के मेधावी छात्रों के लिए विशेष योजना बनाई गई है। शिक्षा के क्षेत्र में जो भी छात्र सहायता की अपील करेंगे, उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।