
विश्व मादक द्रव्य निषेध दिवस पर रानीगंज थाना की रैली
रानीगंज।रानीगंज थाना से विश्व मादक द्रव्य निषेध दिवस के अवसर पर तार बंगला मोड़ से नेताजी स्टैच्यू तक एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में स्कूल के छात्र और आम लोग शामिल हुए। बैनर और पोस्टरों के माध्यम से सभी ने नशा न करने और इसके दुष्परिणामों को लेकर संदेश दिया।
थाना के अधिकारी शांतिरंजन घोष, प्रीतम पाल, एमडी परवेज़ आलम और दिलीप सामंत के नेतृत्व में यह रैली निकाली गई।
पुलिस ने कहा कि नशा समाज, परिवार और युवाओं को बर्बादी की ओर ले जाता है, इसलिए सभी को इससे दूर रहना चाहिए।