
रानीगंज में सुरक्षा गार्ड की रहस्यमयी मौत पर बवाल, यादव समाज ने किया विरोध प्रदर्शन
रानीगंज ।रानीगंज मंगलपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित शुभदर्शिनी अस्पताल में एक सुरक्षा रक्षक की रहस्यमयी मौत को लेकर शुक्रवार को इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 43 वर्षीय कुरान गोप के रूप में हुई है, जो रानीगंज के एगारा ग्राम पंचायत अंतर्गत कांकड़डांगा का निवासी था।
जानकारी के अनुसार, कुरान गोप एक निजी ठेका कंपनी के माध्यम से अस्पताल में नाइट ड्यूटी पर तैनात थे। गुरुवार रात की ड्यूटी के बाद शुक्रवार सुबह जब अन्य सुरक्षा कर्मी पहुंचे, तो उन्होंने कुरान गोप का शव अस्पताल परिसर में सुरक्षा गार्ड के अस्थायी कमरे में लटकता हुआ पाया। तुरंत अस्पताल प्रबंधन को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद रानीगंज थाना अंतर्गत पंजाबी मोड़ पुलिस चौकी को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और गोवाला समाज के सदस्य अस्पताल परिसर पहुंचे और उन्होंने शव को अस्पताल के गेट के सामने रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि मृतक के परिजन को मुआवजा दिया जाए और परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी प्रदान की जाए।
गोवाला समाज के नेताओं का कहना है कि मृतक अस्पताल में कार्यरत था, इसलिए उसकी मौत की नैतिक जिम्मेदारी अस्पताल प्रबंधन की बनती है। मृतक के परिजनों ने इस घटना को संदेहास्पद बताते हुए रानीगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और इसे हत्या करार देते हुए अस्पताल प्रशासन व सुरक्षा एजेंसी को भी अप्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार ठहराया है।
शनिवार को दिनभर चले इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व गोवाला समाज के राज्य अध्यक्ष नयन गोप, महिला नेता पिंकी गोप, भोलानाथ मंडल सहित अन्य लोगों ने किया। प्रदर्शन के दौरान अस्पताल प्रबंधन ने मृतक के एक परिजन को नौकरी देने का आश्वासन तो दिया, लेकिन मुआवजे की राशि देने से साफ इनकार कर दिया।
आश्वासन मिलने के बाद शनिवार शाम छह बजे के करीब प्रदर्शनकारियों ने अपना विरोध समाप्त किया और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।