
रानीगंज: बैंक बकाया मामले में प्रमोद विशाल का फ्लैट सील
रानीगंज के पंजाबी मोड़ क्षेत्र अंतर्गत शांति अपार्टमेंट स्थित एक फ्लैट को आज प्रशासन की उपस्थिति में सील कर दिया गया। यह कार्रवाई फ्लैट मालिक प्रमोद विशाल के खिलाफ की गई, जिन पर एक निजी बैंक का भारी बकाया था।
सूत्रों के अनुसार, प्रमोद विशाल को वर्ष 2021 में पहली बार बैंक द्वारा नोटिस जारी किया गया था। बैंक की ओर से बार-बार उन्हें बकाया राशि चुकाने को लेकर नोटिस भेजे गए, परंतु उनकी ओर से कोई जवाब या भुगतान नहीं किया गया।
निजी बैंक ने अंततः ₹8,34,000 की बकाया राशि को लेकर अंतिम नोटिस जारी किया और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में सोमवार को उनका फ्लैट सील कर दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस बल भी मौजूद रहा, जिससे क्षेत्र में कुछ देर के लिए हलचल देखी गई।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बैंक बकाया के मामलों में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।