
रानीगंज में चोरी की गई एक बाइक की तलाश में पुलिस ने बरामद की पांच बाइक
रानीगंज पुलिस ने एक चोरी की बाइक की तलाश में निकली पुलिस ने पूरे पांच चोरी की बाइकें बरामद कीं। यह सफलता पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मिली। बाइक चोरी की शिकायत के बाद रानीगंज थाने की पुलिस ने लगातार अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर दो चोरों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर पुलिस ने पांच बाइकें बरामद कीं।

घटना के संबंध में बताया गया कि 10 जुलाई को रानीगंज के शिशु बागान इलाके से प्रसेनजीत रुझ नामक एक व्यक्ति की ग्लैमर बाइक चोरी हो गई थी। इसके बाद 17 जुलाई को रानीगंज के पंजाबी फाड़ी क्षेत्र अंतर्गत सियारसोल राजबाड़ी मोड़ स्थित एसबीआई एटीएम के सामने से शांतनु मुखर्जी की एक अन्य ग्लैमर बाइक चोरी हो गई। इन दोनों घटनाओं की शिकायत रानीगंज थाने में दर्ज कराई गई।
तत्काल कार्रवाई करते हुए रानीगंज थाने के सब-इंस्पेक्टर प्रीतम पाल और परवेज़ आलम के नेतृत्व में पीसी पार्टी ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की। फुटेज के माध्यम से पुलिस ने झारखंड के धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र के मोगमा इलाके के कांचनडिह निवासी 21 वर्षीय फैजान अंसारी को पहचाना। पुलिस ने उसे रानीगंज के ही नवीनगर निवासी एमडी राजन के साथ शहर में घूमते हुए ट्रैक किया और गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से बरामद बाइक भी गिरीडीह क्षेत्र से चोरी की गई थी।
इसके बाद दोनों आरोपियों को आसनसोल जिला अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया, जिसके बाद गहन पूछताछ में उनके ठिकानों से और चार बाइकें बरामद की गईं। जांच में खुलासा हुआ कि यह गिरोह उन बाइकों को चुराता था जिनका लॉक सिस्टम कमजोर होता है। चोरी की गई बाइकों को यह पश्चिम बंगाल से बिहार और झारखंड तथा बिहार-झारखंड से पश्चिम बंगाल में भेजते थे। वे बाइकों के नंबर प्लेट बदलकर उन्हें दूसरी जगहों पर चलाते थे।
रानीगंज थाने के इंस्पेक्टर बिकाश दत्ता ने इस पूरी सफलता की जानकारी दी और बताया कि पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि इन आरोपियों का और किन-किन घटनाओं से संबंध है। साथ ही इनके नेटवर्क में और कौन लोग शामिल हैं, इसकी भी जांच की जा रही है।