फॉर्च्यून के टिन में लोकल तेल, अडानी ग्रुप की शिकायत पर पुलिस का भंडाफोड़

रानीगंज। शहर के गिर्जा पाड़ा स्थित मोदी ऑयल मिल में फॉर्च्यून ब्रांड के नाम पर नकली सरसों तेल तैयार कर बाजार में बेचने का खुलासा हुआ है। शुक्रवार की रात आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के रानीगंज थाने की टीम ने अडानी विल्मर ग्रुप की लीगल टीम के साथ संयुक्त छापेमारी कर 102 टिन नकली तेल जब्त किए। जांच में पाया गया कि टिन फॉर्च्यून कंपनी के हैं, लेकिन इनमें भरा गया तेल स्थानीय निम्न क्वालिटी का था। रेड के दौरान मिल मालिक फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। अडानी ग्रुप की लीगल टीम के अनुसार, शिकायत मिलने के बाद कई दिनों तक बाजार की निगरानी की गई और सबूत मिलने पर रेड डाली गई। कंपनी ने कहा है कि उपभोक्ताओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और नकली उत्पादों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। इस खुलासे के बाद शहर में हड़कंप मचा है। लोगों का कहना है कि मिलावटी तेल से सेहत को खतरा बढ़ रहा है। वहीं, प्रशासन और पुलिस की निष्क्रियता पर भी सवाल उठ रहे हैं। रानीगंज कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन गोपाल आचार्या ने कहा कि शहर में अपराधमूलक गतिविधियों पर रोक के लिए कड़ी कार्रवाई जरूरी है। आम नागरिकों से अपील है कि किसी भी खाद्य सामग्री की खरीदारी से पहले सतर्क रहें और संदिग्ध उत्पाद की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल आचार्य ने कहा कि यह रानीगंज की प्रशासनिक व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न है। ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जरूरी है ताकि समाज में दहशत और जागरूकता दोनों फैले।
आम जनता से अपील करता है कि खाद्य तेल या अन्य सामग्री खरीदते समय ब्रांड की सत्यता अवश्य जांचें, ताकि आप अनजाने में नकली उत्पादों का शिकार न बनें। दूसरी ओर रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स सूत्रों से कहा ऐसे भ्रष्ट व्यवसाईयों के साथ हम लोग नहीं हैं कानून जो भी कार्रवाई करनी हो करें।