
रानीगंज ।लायंस क्लब ऑफ रानीगंज की ओर से आज पाबरा गांव में एक सामाजिक पहल के तहत ज़रूरतमंदों के बीच छाते और तिरपाल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में क्लब की महिला विंग गरिमा के सदस्यगण भी सक्रिय रूप से शामिल हुए।

इस अवसर पर लायंस क्लब के वरिष्ठ सदस्य सुशील गनेड़ीवाला और राजेश जिंदल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन सचिव वाणी खेतान ने किया। उन्होंने कहा कि हम सभी सदस्य समाज सेवा के कार्यों के प्रति समर्पण की भावना रखते हैं। आने वाले दिनों में भी ऐसे कार्यक्रम लगातार चलते रहेंगे।
वाणी खेतान ने यह भी बताया कि आगामी दुर्गा पूजा के अवसर पर क्लब की ओर से विशेष सामाजिक पहलें की जाएंगी, जिनमें वस्त्र वितरण और विभिन्न स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था (वाटर हट) जैसे कार्यक्रम शामिल हैं।
लायंस क्लब ऑफ रानीगंज के इस आयोजन में स्थानीय आदिवासी समाज के लोग ने भाग लिया और क्लब की इस सेवा भावना की सराहना की।
रानीगंज ।मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रेरणा से पूरे राज्य में शुरू हुई देश की पहली पहल “हमारा पाड़ा, हमारा समाधान” योजना के अंतर्गत लगातार एक के बाद एक शिविर लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के रामप्रसादपुर ग्राम पंचायत में, रामप्रसादपुर कम्युनिटी हॉल में विशेष शिविर आयोजित हुआ।
इस मौके पर विधायक तापस बनर्जी ने भी शिविर का दौरा किया और स्वयं स्वास्थ्य जांच करवाई। उन्होंने कहा कि यह योजना राज्य सरकार की एक बेहद महत्वपूर्ण पहल है, जो सीधे जनता की समस्याओं और जरूरतों से जुड़ी है। उनका कहना था कि किसी भी प्रकार की कमी इस योजना में नहीं रहनी चाहिए और लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान ही सरकार की प्राथमिकता है।
योजना का उद्देश्य
“हमारा पाड़ा, हमारा समाधान” एक महत्वाकांक्षी सरकारी योजना है, जिसके तहत आम नागरिकों की समस्याओं और आवश्यकताओं का स्थानीय स्तर पर तुरंत निपटारा किया जाता है। इन शिविरों में स्वास्थ्य, शिक्षा, राशन, आवास, सामाजिक सुरक्षा, वृद्धावस्था पेंशन, रोजगार सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़ी शिकायतें और मांगें दर्ज होती हैं। मौके पर ही समाधान की दिशा में कदम उठाए जाते हैं, ताकि जनता को बार-बार कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े।
रामप्रसादपुर शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपनी समस्याएं दर्ज करवाईं। विधायक तापस बनर्जी ने स्पष्ट किया कि सरकार का उद्देश्य है जनता तक सीधे पहुंचना और उनकी समस्याओं का समाधान करना। यही इस योजना की सबसे बड़ी सफलता है।