
तालाब पाटकर बनाए गए घर नहीं हुई कार्रवाई
रानीगंज। रानीगंज के पंजाबी मोर आमरासोता मौजा के दाग नंबर 1222 पर पंजीकृत तालाब को भरकर अवैध रूप से घरों का निर्माण किए जाने का मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है। रिकॉर्ड के अनुसार यह भूमि एक सरकारी तालाब के रूप में दर्ज है। आरोप है कि वर्ष 2024 में इस तालाब को पाटकर उस पर कई पक्के मकान बना दिए गए हैं।
शिकायत मिलने पर ब्लॉक लैंड एंड रेवेन्यू ऑफिस (बीएलआरओ) के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मापन किया था और यह स्पष्ट रूप से पाया गया कि उक्त भूमि पर तालाब ही स्थित था। अधिकारियों की रिपोर्ट के अनुसार, तालाब को अवैध रूप से भरकर उस पर घरों का निर्माण किया गया है। इस संदर्भ में पंजाबी मोड़ चौकी में भी शिकायत दर्ज कराई गई थी।
रानीगंज बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा ने स्वीकार किया कि उक्त तालाब का अतिक्रमण हुआ है।
चेयरमैन ने यह भी जानकारी दी कि उक्त तालाब का आधा हिस्सा राजा परिवार के नाम पर और आधा हिस्सा वेस्टेड (राज्य सरकार की संपत्ति) के रूप में दर्ज है।
वहीं, रानीगंज टाउन टीएमसी अध्यक्ष रूपेश यादव ने भी कहा कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देशों के अनुरूप प्रशासन इस मामले में कार्रवाई करेगा, और इस तरह की हरकतें कतई बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।