
जीएसटी सुधारों पर मावंडिया की प्रतिक्रिया

कोईलांचल शिल्पांचल दुर्गापुर के उद्यमी नरेश मावड़िया ने कहा कि जीएसटी में किए गए सुधारों के लिए सरकार प्रति आभार व्यक्त करते हैं। उ इन सुधारों से कुछ हद तक लाभ अवश्य मिलेगा, परंतु जटिलताएँ अब भी बरकरार हैं। जैसे उद्योग धंधा में उपयोग में आने वाली सामग्री में विशेष कटौती नहीं की गई है वहीं दूसरी ओर फुट तो बहुत सारे दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री पर दी गई है लेकिन जीएसटी नियम के अंतर्गत होने की वजह से छोटे व्यवसाईयों में राहत नहीं मिलेगी क्योंकि उन्हें भी तरह-तरह के कागजी जटिलता में उलझे रहना पड़ेगा।