सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न

रानीगंज।रानी शहर स्थित बजोरिया वृद्ध सेवा सदन परिसर में मुरलीधर गिन्नी देवी बजोरिया चैरिटेबल ट्रस्ट एवं हनुमान चालीसा संघ द्वारा आयोजित 10 जरूरतमंद जोड़ों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम (क्रमांक 536 से 545) का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में ओम प्रकाश बजोरिया एवं उनका परिवार मुख्य आयोजक के रूप में उपस्थित रहे।

संयोजक ओमप्रकाश बाजोरिया ने कहा कि हर माता-पिता की इच्छा होती है कि उनके बेटे-बेटियों का विवाह अच्छे से संपन्न हो। जरूरतमंद परिवारों की पीड़ा को बांटने और उनके सहयोग के उद्देश्य से यह सामूहिक विवाह कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है।
मुख्य अतिथि, आसनसोल नगर निगम के अध्यक्ष अमरनाथ चटर्जी ने अपने संबोधन में कहा कि अवसर मिलने पर वे हमेशा इस संस्था के कार्यक्रमों में शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि संस्था निस्वार्थ भाव से कन्याओं का सामूहिक विवाह करवा कर उनके घर बसाने में जो योगदान दे रही है, उससे बड़ा कोई दान नहीं हो सकता। आज समाज में लोग छोटी-छोटी दान दक्षिणा देकर मुक्त होना चाहते हैं, लेकिन सामाजिक दायित्व निभाते हुए कन्यादान के इस कार्य को जो महत्व दिया जाता है, वह सर्वोच्च पुण्य माना गया है।
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन विमल अग्रवाल ने किया।