
मंगलपुर मानभूम इस्पात कारखाना में अखंड पाठ

रानीगंज/मंगलपुर। मानभूम इस्पात कारखाना में अखंड पाठ का समापन और गुरु का लंगर आयोजित हुआ। अतिथियों को सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया गया। कारखाना अध्यक्ष रविंद्र चौधरी ने बताया कि फोरमैन सरदार सुरेंद्र सिंह ने 19 वर्ष पूर्व विश्वकर्मा पूजा परंपरा से तीन दिवसीय अखंड पाठ की शुरुआत की थी, जो निरंतर जारी है। पाठ अंडाल मोड़ गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथि बाबा मुख्तार सिंह जी ने किया। इस अवसर पर उद्योगपति राहुल अग्रवाल को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का संदेश सार्वभौमिक है, जो समाज में एकता, शांति और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करता है।