
रानीगंज में 21 जुलाई धर्मतला रैली के समर्थन में निकली महा रैली, विधायक तपस बनर्जी रहे उपस्थित
रानीगंज। 21 जुलाई धर्मतला शहीद दिवस रैली को सफल बनाने के उद्देश्य से आज रानीगंज में एक भव्य महा रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का आयोजन रानीगंज ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस की ओर से किया गया था, जिसका संयोजन टाउन अभ्यास के रूप में रूपेश यादव ने किया।
रैली रानीगंज के ताराबंगला मोड़ से प्रारंभ होकर रेलवे स्टेशन तक निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता, समर्थक और पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम में रानीगंज के विधायक तपस बनर्जी (तपोश बनर्जी) विशेष रूप से उपस्थित रहे।
विधायक तपस बनर्जी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा,
“21 जुलाई हमारे संघर्ष और बलिदान का प्रतीक है। यह सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमारे शहीद साथियों की याद में एक प्रेरणा है। ममता बनर्जी के नेतृत्व में हम हर वर्ष इस दिन को संकल्प दिवस के रूप में मनाते हैं। रानीगंज से लेकर धर्मतला तक हमारी आवाज गूंजेगी।”
रैली के दौरान पूरे मार्ग में उत्साह और जोश का माहौल रहा। कार्यकर्ताओं ने पार्टी झंडे और नारों के साथ रैली को सफल बनाया। प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही।
इस आयोजन को लेकर रानीगंज क्षेत्र में राजनीतिक सक्रियता स्पष्ट रूप से दिखाई दी।