
लायंस क्लब ने शिक्षक दिवस व मैगजीन माह पर किया सम्मान समारोह
रानीगंज। लायंस क्लब रानीगंज की ओर से शिक्षक दिवस एवं मैगजीन माह के अवसर पर एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन लायन कम्युनिटी सेंटर में किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों, शिक्षक तपोस चट्टोपाध्याय प्रताप कुमार आदित्य एवं मानस कुमार बनर्जी, क्षेत्र के मीडिया कर्मियों तथा क्लब पत्रिका काळो हीरा के पूर्व संपादकों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षक तपोस कुमार चट्टोपाध्याय ने कहा कि शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान दरअसल पूरे शिक्षक समाज का सम्मान है। क्लब द्वारा सेवानिवृत्त और कार्यरत दोनों ही शिक्षकों को सम्मानित करना अतीत और वर्तमान का सुंदर संगम है। उन्होंने मीडिया कर्मियों के सम्मान को भी महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि शिक्षक और पत्रकार – दोनों ही समाज निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाते हैं।
समारोह की अध्यक्षता आलोक बगड़िया ने की, जबकि सचिव बनी खेतान ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस मौके पर क्लब पत्रिका काळो हीरा का विमोचन भी किया गया। पूर्व अध्यक्ष हर्ष खेतान ने कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन समिति अध्यक्ष महेश कालोटिया एवं स्नेहा शॉ ने किया।
रानीगंज । डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में 12 से 15 सितम्बर तक हिंदी दिवस समारोह बड़े उत्साह के साथ मनाया
रानीगंज । डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में 12 से 15 सितम्बर तक हिंदी दिवस समारोह बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या श्रीमती मंदिरा दे ने हिंदी जनक भारतेंदु हरिश्चंद्र को पुष्पांजलि अर्पित कर किया। चार दिवसीय आयोजन में विशेष प्रार्थना सभाएँ, कविता पाठ, भाषण, समाचार-पाठन, दोहा गायन, श्रुति नाटक और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर हिंदी भाषा और साहित्य के प्रति अपनी ज्ञान, रुचि व आत्मविश्वास का परिचय दिया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ने छात्रों में मातृभाषा के महत्व और गौरव की भावना को प्रबल किया। समापन अवसर पर प्राचार्या ने प्रतिभागी विद्यार्थियों और हिंदी शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए प्रेरित किया।
रानीगंज थाना प्रभारी श्री बिकाश दत्ता के साथ एक बैठक आयोजित की गई
रानीगंज, 15 सितम्बर। रानीगंज बाजार क्षेत्र में पार्किंग समस्या को लेकर रानीगंज थाना प्रभारी श्री बिकाश दत्ता के साथ एक बैठक आयोजित की गई जिसमें रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खेतान तथा उपाध्यक्ष मनोज केसरी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी व्यापारी अपने निजी वाहनों को अस्थायी रूप से दुर्गा पूजा तक खुले रहने वाले पार्किंग स्थल, रीता क्लॉथ स्टोर के सामने नेताजी प्रतिमा के समीप, में खड़ा करें तथा ग्राहकों के वाहनों को दुकानों के सामने सुव्यवस्थित ढंग से पार्क करने की अनुमति दें ताकि आमजन की आवाजाही सुचारू बनी रहे। थाना प्रभारी ने विशेष निर्देश देते हुए कहा कि दुकानदार अपने सामान को सड़क पर न रखें, अन्यथा किसी भी प्रकार का अतिक्रमण पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी व्यापारियों से अपील की गई कि वे इन निर्देशों का पालन करें ताकि दुर्गा पूजा के अवसर पर बिक्री का समय शांति और सुगमता के साथ संपन्न हो सके।