

रानीगंज में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से संपन्न,बिमल देव गुप्ता,

रानीगंज जंक्शन में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर रानीगंज के विभिन्न शिक्षण संस्थानों—श्री दुर्गा विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल, श्री मारवाड़ी सनातन विद्यालय, ज्ञान भारती स्कूल, श्री गुरु नानक विद्यालय और त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज—के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं एनसीसी कैडेट्स ने तिरंगे को सलामी दी।

रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने विधायक कार्यालय में ध्वजारोहण कर अभिवादन किया। नगर निगम अध्यक्ष मुजम्मिल शहजादा ने नगर निगम कार्यालय में तिरंगा फहराकर मिठाइयां बांटीं।

समाजसेवी संस्थाओं की ओर से भी स्वतंत्रता दिवस पर विशेष कार्यक्रम हुए। मॉर्निंग वॉकर योगा ग्रुप की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। वरिष्ठ सदस्य अशोक अरोड़ा एवं ललित झुनझुनवाला ने कहा कि देश के प्रति समर्पण का भाव ही सबसे बड़ा उत्सव है। मॉर्निंग वॉकर शिशु बागान की ओर से अध्यक्ष शरद भारतीय ने वरिष्ठ सदस्य पवन टंडन को सम्मानित किया।

लायंस क्लब रानीगंज की ओर से अध्यक्ष आलोक बगेरिया एवं सदस्यों ने तिरंगा फहराया और समाजसेवी पवन टंडन को सम्मानित किया। इसके बाद क्लब में आयोजित सिंदूर नामक नाटक की सुंदर प्रस्तुति हुई।
डीएवी स्कूल में प्राचार्या श्रीमती मंदिरा डे और अतिथियों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रगान गाया। इस अवसर पर अपने प्रेरणादायी संबोधन में उन्होंने छात्रों को 79वें स्वाधीनता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान व देश के विकास में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला।