रानीगंज।रानीगंज के मंगलपुर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित हुगली मिल प्रोजेक्ट लिमिटेड जूट मिल, जो पिछले करीब 14 वर्षों से बंद पड़ी थी, हाल ही में फिर से खोली गई है। लेकिन पुराने श्रमिकों को पुनः काम पर नहीं रखने और उन्हें मिलने वाला मासिक ‘ भत्ता’ बंद कर देने के विरोध में अब वामपंथी श्रमिक संगठन सीआईटीयू ने आंदोलन शुरू कर दिया है।
प्रदर्शनकारी का कहना है कि जूट मिल खुलने के बावजूद मिल प्रशासन ने पुराने श्रमिकों को फिर से काम पर रखने के लिए कोई प्रयास नहीं किया। इसके विपरीत, पहले जो प्रति श्रमिक ₹1500 का ‘ भत्ता’ दिया जाता था, वह भी अब बंद कर दिया गया है। इससे जूट मिल में वर्षों तक काम करने वाले और अब बेरोजगार हो चुके श्रमिकों के सामने गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है।
सीआईटीयू के नेतृत्व में सैकड़ों महिला श्रमिकों और युवा सदस्यों ने मिल गेट पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की मांग है – या तो काम दो, या फिर भत्ता दो।
इस मांग को लेकर मिल गेट पर जोरदार आंदोलन जारी है। सीआईटीयू की ओर से मिल प्रबंधन को एक डिपुटेशन भी सौंपा गया है।