
रानीगंज में तालाब किनारे अवैध निर्माण रोका गया, बोरो चेयरमैन ने जमीन माफियाओं को दी कड़ी चेतावनी
रानीगंज के 93 नंबर वार्ड अंतर्गत बुजीर बांध तालाब के किनारे अवैध रूप से निर्माण किए जा रहे घर को स्थानीय लोगों के विरोध और प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद रोक दिया गया। स्थानीय निवासी और अधिवक्ता द्वारा की गई शिकायत पर रानीगंज पुलिस और बोरो 2 की टीम मौके पर पहुंची और काम को तत्काल बंद करवाया।
जानकारी के अनुसार, तपन हालदार नामक व्यक्ति तालाब के किनारे बिना वैध दस्तावेज़ के बाउंड्री निर्माण करवा रहे थे। जब प्रशासन ने दस्तावेज़ मांगे, तो उनके पास कोई वैध काग़ज़ात नहीं पाए गए। पत्रकारों द्वारा संपर्क करने पर तपन हालदार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, जबकि उनकी पत्नी ने निर्माण को पूरी तरह वैध बताते हुए सभी आरोपों को खारिज किया।
रानीगंज बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा ने इस घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि रानीगंज में जमीन माफिया चाहे किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े हों, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा—
“तपन हालदार जैसे लोग यदि अवैध निर्माण करते हैं, तो उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। जब हमारी टीम मौके पर गई तो उनके पास कोई वैध कागजात नहीं थे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि तालाब या उसके किनारे किसी प्रकार का निर्माण कार्य अवैध है और उसे किसी भी हालत में नहीं होने दिया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा की कई लोग रविवार का दिन चुनते हैं ताकि सरकारी कार्यालय बंद रहें और वे अवैध कार्य कर सकें। लेकिन हमारी टीम किसी भी दिन सूचना मिलने पर मौके पर कार्रवाई करेगी। रानीगंज में जमीन दलाली करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है।”