
अवैध कोयला खदान हादसा: एक की मौत, एक लापता
रानीगंज/जमुरिया । कस्तूरिया एरिया के अंतर्गत नॉर्थ सियारसोल कोलियरी के जंगल क्षेत्र स्थित अवैध कोयला खदान में हुए हादसे में 38 वर्षीय रबी कर्मकार की मौत हो गई, जबकि 30 वर्षीय संजीत बाउरी अब भी लापता है। बताया गया कि खदान का एक हिस्सा धंस जाने से दोनों अंदर फंस गए थे।

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया और मुआवजे की मांग की। प्रशासन ने राहत कार्य तेज कर दिए हैं, लेकिन खदान में पानी भरने से बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं।
स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।