
रानीगंज । अंजुमन इमदादे बाहिमी हाल में शाम शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर रानीगंज के विभिन्न क्षेत्रों से आए विशिष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन एवं अध्यक्षता समाजसेवी राजा बनर्जी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तापस चटर्जी रहे, जिन्हें कार्यक्रम के सलाहकार जाहिद अनवर और हर्षवर्धन खेतान ने सम्मानित किया। इसके बाद सभी विशिष्ट अतिथियों को उत्तरीय ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। समारोह में सीओ साइबर मनदीप सिंह, ट्रैफिक प्रभारी अनंत राय, टीएमसी टाउन अध्यक्ष रूपेश यादव, बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा, एमएमआईसी दिव्येंदु भगत, पार्षद अख्तरी खातून, नेहा साव, प्रो. डॉ. साब्रा हिना सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। वक्ताओं ने समाज में शिक्षकों की भूमिका और भविष्य निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। जाहिद अनवर ने कहा कि सन ऑफ़ बंगाल न्यूज़का उद्देश्य केवल सच्ची खबरें देना ही नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी निभाना भी है। शिक्षक ही आने वाले कल के नागरिक गढ़ते हैं, इसलिए इस अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित कर चैनल स्वयं को भी सम्मानित महसूस कर रहा है।