
मॉर्निंग वॉकर रानीगंज द्वारा मनोकामना शिशु बागान हनुमान मंदिर में सामूहिक पूजा
रानीगंज। मॉर्निंग वॉकर रानीगंज की ओर से मनोकामना शिशु बागान हनुमान मंदिर में धार्मिक सभा एवं सामूहिक पूजा आयोजित की गई। स्वा. मणि प्रसाद के साथ हनुमान जी की पूजा-अर्चना हुई, जिसका संयोजन सी.ए. महेंद्र साव ने किया। कार्यक्रम में संस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहे और उत्साहपूर्वक भाग लिया।

पंडित प्रमोद पांडे के सान्निध्य में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ हुआ, जिसमें “जय हनुमान ज्ञान गुन सागर” के उद्घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। संस्था की ओर से अशोक अरोड़ा ने कहा कि मॉर्निंग वॉकर सामाजिक कार्यों के साथ धार्मिक आयोजनों में भी सक्रिय भूमिका निभाती है।

ललित झुनझुनवाला ने कहा कि हनुमान जी का स्मरण शक्ति और संबल प्रदान करता है। महेंद्र साव की पुत्री के आगामी विवाह के उपलक्ष्य में आयोजित यह सामूहिक पूजा सभी को जोड़ने वाला अवसर बनी।
कार्यक्रम में सहयोग देने वालों में डॉ. मनोज कुमार, रवि केसरी, प्रदीप साह मनोज साह तरुण बर्मन पवन टंडन, आर खेतान सुरेश जयसवाल, पुरुषोत्तम गुप्ता और डॉ. कन्हैया केसरी डॉ राजेश गुप्ता संहिताना सदस्य गण शामिल रहे।