विश्व हिंदू परिषद् आसनसोल संगठनात्मक जिला द्वारा भारत संस्कृति संसद का भव्य प्रचार प्रसार।

आसनसोल, 23 नवंबर। विश्व हिंदू परिषद् आसनसोल जिला के अध्यक्ष श्री मनीष कुमार शर्मा के नेतृत्व में 7 दिसंबर 2025 को कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले “भारत संस्कृति संसद” के प्रचार-प्रसार हेतु भव्य संत रथयात्रा एवं स्ट्रीट कॉर्नर सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। यह रथयात्रा 20 नवंबर से 23 नवंबर 2025 तक चलेगी तथा कांक्सा से बराकर तक जाएगी।

रथयात्रा का मार्ग एवं प्रमुख पड़ाव:
- कांक्सा बाजार
- गोपालपुर (कांक्सा)
- चंडीदास (दुर्गापुर)
- पांचमाथा मोड़ (दुर्गापुर)
- इलेक्ट्रिक सप्लाई ऑफिस के पास (रानीगंज)
- श्री खाटू श्याम मंदिर के सामने (रानीगंज)
- थाना मोड़ दुर्गा मंदिर (जामुरिया)
- माँ घाघरबुड़ी मंदिर (आसनसोल)
- दुर्गा मंदिर, उषाग्राम (आसनसोल)
- हनुमान चराई (बराकर)
रथयात्रा के साथ-साथ विभिन्न स्थानों पर स्ट्रीट कॉर्नर सभाओं का आयोजन भी किया जा रहा है। विगत दिनों में यह प्रचार अभियान अत्यंत सफल रहा तथा पश्चिम बर्द्धमान जिले से लाखों सनातनी जनों के कोलकाता पहुँचने की उम्मीद है।
प्रमुख संतों का सानिध्य:
इस ऐतिहासिक आयोजन में बागेश्वर बालाजी के पूज्य श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज, पतंजलि योगपीठ के परम पूज्य स्वामी बाबा रामदेव जी, दुर्गा वाहिनी की संस्थापिका साध्वी ऋतंभरा जी, भारत सेवाश्रम संघ के कार्तिक महाराज तथा निर्गुणानंद महाराज सहित हजारों संत-महात्मा पधार रहे हैं।
श्री मनीष कुमार शर्मा ने सभी सनातन धर्मावलंबियों से अपील की है कि वे 7 दिसंबर 2025 को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक ब्रिगेड ग्राउंड, कोलकाता में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर इस पुनीत अवसर का लाभ लें।
कोई भी सहयोग या जानकारी हेतु विश्व हिंदू परिषद् के रानीगंज प्रखंड अध्यक्ष श्री रामजी साव एवं सम्पादक श्री बिस्वजीत गोराई तथा रानीगंज प्रखंड के अन्य अधिकारीगण चित्रकूट टावर, एसबीआई रानीगंज शाखा के सामने, एनएसबी रोड, रानीगंज स्थित विश्व हिन्दू परिषद् प्रखंड कार्यालय में उपलब्ध हैं एवं अन्य जिला तथा प्रखंडों में मौजूद अधिकारीगण सेवा प्रदत तत्पर हैं ऐसा श्री मनीष शर्मा ने निवेदन किया।