

रानीगंज में धूमधाम से मनाई गई गणेश चतुर्थी
रानीगंज। परंपरा और भारतीय संस्कृति के अनुरूप इस वर्ष भी गणेश उत्सव यानी गणेश चतुर्थी का पर्व रानीगंज अंचल में बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। खासकर स्कूली छात्रों में इस पर्व को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला।
रानीगंज श्री दुर्गा विद्यालय में आयोजित गणेश पूजा में विद्यालय के प्रधान शिक्षक प्रदीप सिंह राठौड़ ने कहा कि छात्र जीवन में सरस्वती पूजा का विशेष महत्व है, लेकिन छात्र जीवन की शुरुआत गणेश पूजन से होती है। हिंदू शास्त्रों के अनुसार किसी भी शुभ कार्य का आरंभ गणेश पूजा से किया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने परंपरागत तरीके से पूजा-अर्चना की और पूरे उत्साह से कार्यक्रम में भाग लिया। इस विद्यालय में गणेश पूजा की एक विशेष परंपरा है, जिसके कारण यहां पूर्व छात्र भी शामिल होने आते हैं। सुबह से ही “जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा…” की गूंज से वातावरण भक्तिमय बना रहा।
इसी प्रकार ज्ञान भारती स्कूल समेत रानीगंज के लगभग सभी विद्यालयों में गणेश पूजा का आयोजन किया गया। समाजसेवी नथमल केदिया ने कहा कि गणेश पूजा का आरंभ होते ही पश्चिम बंगाल में त्योहारों का माहौल बनने लगता है। इसके बाद ही दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू होती है, जो राज्य का सबसे बड़ा त्योहार है। ढोल-नगाड़ों की गूंज के साथ गणेश उत्सव ने पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और उत्सव का वातावरण बना दिया।