
रानीगंज में माकपा आंदोलन पर पुलिस की कार्रवाई, पूर्व विधायक रूनू दत्त ने लगाया साजिश का आरोप
रानीगंज।
बंगाल बंद के समर्थन में सोमवार को रानीगंज में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा किए जा रहे आंदोलन पर पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया। आंदोलनकारी शहर के मुख्य चौराहों, बस स्टैंड और प्रमुख सड़कों पर रैली, जुलूस और नुक्कड़ सभाएं कर रहे थे, जिसके चलते यातायात प्रभावित हुआ।

प्रशासन द्वारा कई बार समझाने के बावजूद जब आंदोलनकारी नहीं माने तो पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए उन्हें हटाया। इस दौरान चार माकपा समर्थकों को हिरासत में लिया गया है।

पूर्व विधायक रूनू दत्त ने इस कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “बंद के समर्थन में आज देशभर के बेरोजगार युवा, उद्योग-धंधे से जुड़े लोग और आमजन हमारे आंदोलन को समर्थन दे रहे हैं। लेकिन केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जब हम आवाज उठा रहे हैं, तो राज्य की तृणमूल कांग्रेस की सरकार बीजेपी के लिए काम करते हुए इस आंदोलन को विफल करने की कोशिश कर रही है। हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं।”
इस घटना के बाद कुछ समय के लिए रानीगंज का माहौल तनावपूर्ण रहा, हालांकि पुलिस की तैनाती और निगरानी के बाद स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है।