
कब्जा, धमकी व हमले के आरोप में एफआईआर दर्ज
रानीगंज।रानीगंज थाना क्षेत्र के साहेबगंज बाईपास स्थित कुंती अपार्टमेंट में फ्लैट से जुड़े विवाद को लेकर एक गंभीर मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता थम्पा चटर्जी ने एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया कि फ्लैट सौदे में धोखाधड़ी, कब्जा, जानलेवा हमला और मानसिक उत्पीड़न जैसी घटनाएं हुई हैं।
आरोप पीड़िता ने एक फ्लैट की रजिस्ट्री एवं चेक के माध्यम से भुगतान किया था। सौदे के बाद जब उन्होंने कब्जा लेना शुरू किया, तो आरोपी व्यक्तियों में एक सौरभ बताया गया है ने कथित रूप से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए धमकियां देने लगे। पीड़िता का गंभीरआरोप है कि उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
एफआईआर के अनुसार, दिनांक 23 मार्च 2024 को रात लगभग 8 बजे, जब पीड़िता का पुत्र रूद्रक चटर्जी अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर में गया, तो वहां मौजूद कुछ व्यक्तियों ने उसे गाली दी और उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया। घायल युवक को तत्काल बल्लवपुर पुलिस पोस्ट और बाद में रानीगंज थाने में रिपोर्ट कराने ले जाया गया।
आरोप है कि 20 जून 2025 को भी फ्लैट में घुसकर हंगामा किया। इस दौरान एक आरोपी ने पीड़िता पर स्टील की बोतल से वार , जानलेवा धमकी दी।
पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, जबरन कब्जा, जानलेवा हमला और महिलाओं की गरिमा भंग करने की कोशिश जैसी धाराओं में शिकायत दर्ज कराई है।
रानीगंज थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच प्रारंभ कर दी गई है तथा जल्द ही दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।