ईसीएल महाप्रबंधक का विदाई समारोह एवं नये महाप्रबंधक का स्वागत,बिमल देव गुप्ता

रानीगंज। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के कुनुस्तोरिया क्षेत्रीय सभागार में एक भावुक क्षणों से भरा समारोह आयोजित किया गया, जिसमें निवर्तमान महाप्रबंधक सुभाष चंद्र मित्रा को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। एरिया सेफ्टी कमेटी द्वारा महाप्रबंधक को पुष्पगुच्छ और मोमेंटो भेंट कर उनके योगदान को नमन किया गया।

इस अवसर पर नवनियुक्त महाप्रबंधक अनंत कुमार घोष का भी गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित थे जनरल मैनेजर (ऑपरेशन) अमित कुमार सिन्हा, एरिया सेफ्टी ऑफिसर उमेश पंडित, अमृत नगर ग्रुप ऑफ माइंस के एजेंट दीपक खेवाले, बांसड़ा माइंस के एजेंट सजीव चट्टोपाध्याय, परासिया ग्रुप के एजेंट विजय कुमार, एरिया पर्सनल मैनेजर संदेश वाडारे सहित सेफ्टी कमेटी के सदस्यगण – मनोज कुमार सिन्हा, सहदेव यादव, वीरेंद्र सिंह, चुन्नू मिश्रा, अनिल सिंह, मृत्युंजय झा, सुरेश भुईयां, रमेश चटर्जी आदि।
इस अवसर पर ईसीएल अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि यह एक ऐसा आयोजन रहा, जहां एक ओर हम अपने महाप्रबंधक को विदाई दे रहे थे, वहीं दूसरी ओर नए नेतृत्व का स्वागत कर रहे थे। यह पल न सिर्फ भावुक कर देने वाला था, बल्कि प्रेरणादायक और सौहार्द्रपूर्ण भी रहा।