
रानीगंज में बेकाबू डंपर की टक्कर से युवक की मौत, परिजनों ने मुआवज़े की मांग की
रानीगंज के गिरजा पाड़ा इलाके में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 27 वर्षीय युवक रमेेश धीवर की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वह हेलमेट पहनकर अपनी मोटरसाइकिल से जमुरिया स्थित एक निजी कारखाने में काम पर जा रहा था। सुबह करीब साढ़े आठ बजे मेज़िया की ओर से रानीगंज आ रहे उस युवक को एक बेकाबू डंपर ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भारी मालवाहक डंपर युवक के सीने के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और चालक समेत डंपर को जब्त कर लिया। मृतक की पहचान मेज़िया के तारापुर निवासी रमेश धीवर के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, रमेश की शादी डेढ़ साल पहले ही हुई थी और वह अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। घर पर उसकी गर्भवती पत्नी समेत कुल पाँच सदस्य हैं। हादसे की खबर सुनते ही मृतक के परिजन रानीगंज थाने पहुंचे और दोषी वाहन मालिक से उचित मुआवजे की मांग की।
परिजनों का आरोप है कि रानीगंज की सड़कों की हालत अत्यंत खराब है। संकीर्ण रास्तों पर गड्ढों को बचाते हुए दुपहिया वाहन चलाना बहुत मुश्किल हो जाता है, और इसी वजह से अक्सर हादसे होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारी वाहनों को तय नियमों का पालन करना चाहिए, लेकिन चालक मनमाने तरीके से गाड़ी चलाते हैं, जिससे गिरजा पाड़ा जैसे इलाकों में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।