
🎓 “हर कोना जहां रोशन हुआ, ज्ञान दीप से जगमगाया है,
इंस्पिरिऑन की ये शाम बता गई — रानीगंज फिर मुस्कुराया है…” 🌟
इंस्पिरिऑन सम्मान समारोह में दमका रानीगंज का नाम — शिक्षा व संस्कृति के संगम का भव्य आयोजन

रानीगंज उजड़ते शहर की सन्नाटी गलियों में जब शिक्षा की मशाल जलती है, तो वह न केवल अंधकार को दूर करती है, बल्कि भविष्य की राहें भी रोशन कर देती है। इसी तथ्य को चरितार्थ करता हुआ “इंस्पिरिऑन – वार्षिक सम्मान समारोह” रानीगंज लायंस जे.डी.एम. चनानी डीएवी पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में भव्य रूप से लायंस कम्युनिटी हॉल में संपन्न हुआ। इस गरिमामयी अवसर पर स्कूल परिवार के साथ-साथ अभिभावकों एवं समाज के विशिष्टजनों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रो. डॉ. निखिलेश चौधरी, प्रख्यात संगीत-शास्त्री एवं विश्वभारती विश्वविद्यालय के पूर्व कार्यवाहक कुलपति ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में संगीत की आत्मिक और वैज्ञानिक व्याख्या प्रस्तुत की। उन्होंने कहा, “जैसे हाइड्रोजन और ऑक्सीजन मिलकर जल बनाते हैं, वैसे ही जीवन के विविध तत्व जब समरस होकर मिलते हैं, तो जीवन पूर्णता पाता है — और संगीत उनमें से एक अद्वितीय सूत्रधार है।” उनके “सा रे गा मा…” के माध्यम से भावों की प्रस्तुति ने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मोंदीरा डे ने विद्यालय की उपलब्धियों और छात्रों की सतत सफलता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुशासन और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों के संतुलित विकास के साथ विद्यालय निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान मेधावी विद्यार्थियों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया, जिससे पूरे माहौल में उल्लास, गौरव और प्रेरणा की लहर दौड़ गई।
इस विशेष आयोजन में स्कूल के अध्यक्ष श्री स्वप्न लॉयलका, विशिष्ट समाजसेवी एवं लायंस क्लब के वरिष्ठ सदस्य श्री सुशील गनेड़ीवाला, राजेश साव, सुरेंद्र सिंह बुद्धिराजा, मुकेश गुप्ता, राजेश जिंदल, आलोक बगेरिया, मनजीत सिंह सहित कई गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम ने यह सिद्ध किया कि रानीगंज की धरती केवल कोयले या उद्योग के लिए नहीं, बल्कि ज्ञान, कला और संस्कृति के उन्नयन के लिए भी जानी जाती है। कहा जा सकता है कि शहर की चुप्पी के बीच शिक्षा की एक आवाज़ ने फिर से रानीगंज को नई पहचान दी है — और वो आवाज़ स्कूल के इन नन्हे सितारों की है, जो देश ही नहीं, भविष्य में विदेशों में भी रोशनी फैलाने को तैयार हैं।
📚✨ “जहां शिक्षा बनती है संस्कार, वहीं से होती है सच्ची प्रगति की शुरुआत…”