
सामूहिक विवाह में आठ जोड़ों का हुआ विवाह, अब तक 538 विवाह सम्पन्न
रानीगंज।कटागोरिया स्थित बजोरिया वृद्ध सेवा सदन में आयोजित भव्य सामूहिक विवाह समारोह में आठ जरूरतमंद जोड़ों का विधिवत विवाह सम्पन्न हुआ। यह आयोजन बजोरिया वृद्ध सेवा सदन, हनुमान चालीसा संघ एवं मुरलीधर गिन्नी देवी बजोरिया चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ।
समारोह में संयोजक ओमप्रकाश बजोरिया ने बताया कि यह विवाह पूरी तरह से संवैधानिक प्रक्रिया और सनातन धर्म के रीति-रिवाजों के अनुसार सम्पन्न कराया गया। उन्होंने कहा,
हमारा प्रयास है कि विवाह में सम्मिलित प्रत्येक जोड़ा इसे एक पारिवारिक अनुभव की तरह महसूस करे, उनके मन में कोई असमंजस न रहे। हम 1000 जोड़ों के विवाह का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे हैं और अब तक कुल 538 जोड़ों का विवाह हम सम्पन्न करा चुके हैं।
इस समारोह में सुरेंद्र सिंह (सह-संयोजक) और राजीव बजोरिया (सचिव) ने भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके नए जीवन की मंगलकामनाएं दीं।