एनडीए की जीत की गूंज रानीगंज तक पहुँची, सामाजिक कार्यकर्ता रवि केसरी ने बांटी मिठाइयाँ

रानीगंज।, बिहार में एनडीए–बीजेपी की प्रत्याशी की जीत का उत्साह पूरे देश के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर भी देखने को मिल रहा है। चर्चा का स्थल हो या जन्मदिन की पार्टी—हर जगह एक ही चर्चा है कि बिहार में एनडीए की जीत अभूतपूर्व तरीके से हुई है।
रानीगंज के चाय की दुकानों से लेकर मुख्य चौराहों तक बिहार चुनाव परिणाम का माहौल छाया हुआ है।
रानीगंज के सामाजिक कार्यकर्ता एवं बीजेपी जिला कार्यकारिणी सदस्य रवि केसरी ने मॉर्निंग वॉकर योगा ग्रुप के बीच ढेर सारी बधाइयाँ प्राप्त कीं। खूब जमकर चर्चाएं हुई और रानीगंज के वरिष्ठ व्यवसाय प्रदीप बाजोरिया के यहां जन्मदिन की पार्टी और जश्न चली इसके साथ ही उन्होंने राहगीरों और स्थानीय लोगों के बीच मिठाइयाँ बाँटकर जीत के उत्सव में सभी को शामिल किया।
इस अवसर पर रवि केसरी ने कहा कि “बिहार ने पूरे देश को एक महत्वपूर्ण संदेश दिया है। जात-पात छोड़कर आपसी एकता ही वह रास्ता है जो देश को प्रगति के मार्ग पर ले जा सकती है।”
उन्होंने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल में जो भेदभाव देखने को मिलता है, वहाँ के लोगों को बिहार की राजनीतिक जागरूकता और एकता से सीख लेनी चाहिए।
रवि केसरी ने कहा, “हमारी ओर से यह स्पष्ट संदेश है—अबकी बार बंगाल की बारी। आने वाले चुनाव में जनता इसका मजबूत जवाब देगी।”