
रानीगंज बख्तारनगर के दुर्गा पूजा 500 वर्ष

रानीगंज। बख्तारनगर के खा परिवार के 500 वर्ष पुराने श्री देवी दुर्गामाता मंदिर में इस साल भी भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है।
इस बार का थीम रामेश्वरम है—मंडप का मुख्य द्वार 12 ज्योतिर्लिंगों की झलक से सजा है और भीतर माँ दुर्गा का महाविद्या स्वरूप प्रदर्शित है।
कोलकाता के कुमार टोली के कारीगरों ने प्रतिमा बनाई, जबकि मेदिनीपुर के कारीगरों ने सजावट की। संपूर्ण डेकोरेशन कजरा डेकोरेटर स्वरूप चटर्जी द्वारा किया गया।
पहली बार रामलीला मंचन और रावण दहन भी होगा। साथ ही वाराणसी से आए पंडित माँ दुर्गा की गंगा आरती करेंगे।

यह पूजा केवल धार्मिक आस्था ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और परंपरागत उत्सव का भी प्रतीक बनेगी, जहाँ हजारों श्रद्धालु एकत्र होंगे।