
रानीगंज में मॉर्निंग वॉकर योगा ग्रुप द्वारा डॉक्टर डे और सीए दिवस का आयोजन, वृक्षारोपण और सम्मान की

रानीगंज । रोबिन सेन स्टेडियम में मॉर्निंग वॉकर योगा ग्रुप की ओर से डॉक्टर डे एवं सीए डे का संयुक्त रूप से आयोजन किया गया। इस अवसर पर वृक्षारोपण किया गया और समाज में अहम योगदान देने वाले डॉक्टरों एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का सम्मान भी किया गया।

समारोह में प्रमुख रूप से डॉ. कन्हैया केसरी, डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ. मनोज कुमार एवं वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट महेन्द्र साहब शामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अशोक अरोड़ा ने की। उन्होंने कहा कि समाज में डॉक्टरों के प्रति गहरी श्रद्धा और भावनाएं हैं। ईश्वर के बाद यदि किसी को स्मरण किया जाता है तो वह डॉक्टर होता है, उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा।
इस अवसर पर समाजसेवी ललित झुनझुनवाला ने कहा कि आज के समय में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो गई है। वे न केवल वित्तीय अनुशासन का प्रतीक हैं, बल्कि समाज को योजनाबद्ध और व्यवस्थित जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा भी देते हैं। उद्योग जगत से लेकर छोटे व्यापारों तक, हर क्षेत्र में सीए का योगदान अविस्मरणीय है।
डॉ. कन्हैया केसरी ने अपने संबोधन में कहा कि यह दिन हमें आने वाली शिक्षा प्रणाली और हमारे सामाजिक दायित्वों पर सोचने को प्रेरित करता है। वहीं डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि जिस तरह से समाज में डॉक्टरों के प्रति भावनात्मक जुड़ाव है, उस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए और इसे सेवा भावना से जोड़ना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में विमल बाजोरिया ने सभी उपस्थित जनों और विशिष्ट अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
दूसरी और रानीगंज लायंस क्लब की ओर से वृक्षारोपणक गई एवं डॉ
बिध्यानचंद राय के प्रतिमा पर मालपान किया । रानीगंज इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर अकाउंटेंट की ओर से सीए दिवस पालन की गई तथा रॉबिंसन स्टेडियम में वृक्षारोपण किया।