
टीडीबी कॉलेज में शिक्षक के साथ दुर्व्यवहार की घटना को लेकर कॉलेज परिसर में उपजा विवाद अब गंभीर
रानीगंज। टीडीबी कॉलेज में शिक्षक के साथ दुर्व्यवहार की घटना को लेकर कॉलेज परिसर में उपजा विवाद अब गंभीर रूप ले चुका है। कॉलेज प्रबंधन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्त रुख अपनाया है। यह घटना 16 मई की है, जब कॉलेज में टीचर्स काउंसिल की बैठक चल रही थी। उसी दौरान कॉलेज का एक छात्र बैठक के बीच घुस आया और कॉलेज की टीचर-इन-चार्ज से उंगली उठाकर अभद्र भाषा में बात करने लगा। इस व्यवहार का तत्काल विरोध फिजिक्स विभाग के प्राध्यापक पार्सल किस्कू ने किया। इस घटना को लेकर कॉलेज परिसर में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया। आरोप है कि कुछ बाहरी लोग भी छात्रों के साथ मिलकर उत्तेजना फैलाने लगे। देखते ही देखते कॉलेज में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। टीआईसी रूम के बाहर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने एकजुट होकर विरोध दर्ज कराया, वहीं कुछ छात्रों ने भी विरोध जताया। यह विरोध देर शाम तक चलता रहा और पूरे प्रदर्शन का केंद्र बने रहे पार्सल किस्कू। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि उन्हें विशेष निगरानी में घर भेजना पड़ा। इस घटना को लेकर 9 जून को आदिवासी संगठनों की ओर से पार्सल किस्कू के समर्थन में आवाज उठाई गई और कॉलेज प्रबंधन से कार्रवाई की मांग की गई। इस पूरे विषय पर आज एक पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं रानीगंज के विधायकटी तापस बनर्जी ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि कॉलेज की व्यवस्था और अनुशासन बनाए रखने के प्रति हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि कॉलेज में एक सुंदर और सकारात्मक प्रवेश वातावरण बन सके, जहां छात्र शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित हों। विधायक ने कहा कि छात्रों के प्रति हमारी पूरी सहानुभूति है, क्योंकि हम नहीं चाहते कि किसी छात्र का भविष्य अंधकारमय हो। लेकिन साथ ही यह भी जरूरी है कि शिक्षक के प्रति सम्मान और सद्भावना बनी रहे। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि इस पूरी घटना की निष्पक्ष जांच होगी और कॉलेज के शैक्षणिक माहौल की गरिमा को हर हाल में बनाए रखा जाएगा।