
- रानीगंज विधानसभा मंडल चार के प्रभारी बने दिनेश सोनी
पश्चिम बंगाल में 2026 विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा संगठन में बदलाव जारी है। इसी क्रम में रानीगंज विधानसभा के मंडल चार का प्रभारी पद दिनेश सोनी को सौंपा गया है।
दिनेश सोनी इससे पहले आसनसोल जिला भाजपा के प्रवक्ता, जिला युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष और महामंत्री सहित कई महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। नई जिम्मेदारी मिलने पर उन्होंने शीर्ष नेतृत्व और जिला अध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना और आगामी चुनाव में रानीगंज विधानसभा के मंडल चार को “गेरुआ” रंग में रंगना है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस के अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं और भाजपा समर्थकों पर जुल्म ढाए जा रहे हैं।
सोनी ने आगे कहा कि राजनीतिक फर्जी मतदाताओं का पर्दाफाश कर चुनाव आयोग को अवगत कराया जाएगा। साथ ही, तृणमूल कांग्रेस के रवैये का जवाब संगठनात्मक शक्ति और जनता के सहयोग से दिया जाएगा, ताकि हर मतदाता अपने मताधिकार का सही से प्रयोग कर सके।