
रानीगंज में बनेगा औद्योगिक पार्क
मंगलपुर में 205 एकड़ जमीन पर होगा निर्माण, कैबिनेट से मंजूरी
रानीगंज। पश्चिम बर्द्धमान जिले के रानीगंज के मंगलपुर ब्लॉक में नया औद्योगिक पार्क बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। यह पार्क लगभग 205 एकड़ जमीन पर विकसित किया जाएगा।
राज्य सरकार के भूमि एवं भूमि सुधार विभाग के पास रानीगंज में पहले से ही पर्याप्त जमीन मौजूद है। इसी जमीन पर यह नया औद्योगिक पार्क स्थापित किया जाएगा, जहां उद्योगों को जमीन उपलब्ध कराई जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, कई कंपनियों ने रानीगंज में उद्योग स्थापित करने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद सरकार ने यहां उपयुक्त जमीन की तलाश शुरू की थी। भूमि सुधार विभाग की रिपोर्ट के आधार पर यह निर्णय लिया गया। पश्चिम बंगाल औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (WBIDC) इस परियोजना को कार्यान्वित करेगा।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बर्द्धमान जिले में पहले से ही चार औद्योगिक पार्क हैं और यह प्रस्तावित पार्क जिले का पांचवां औद्योगिक पार्क होगा। सरकार का यह कदम क्षेत्र में औद्योगिक विकास और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।