
रानीगंज लायंस डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
रानीगंज. सी.बी.एस.ई. के उत्कृष्टता केंद्र भुवनेश्वर के तत्वावधान में पश्चिम बंगाल के रानीगंज लायंस डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में 28 जून, 2025 को एक दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का विषय था ‘माता-पिता को शिक्षा के बारे में शिक्षित करना’, जिसमें बर्नपुर रीभर साइड के प्राचार्य सुशील कुमार सिन्हा ने संसाधक की भूमिका निभाई। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मंदिरा दे स्वागत भाषण और कार्यशाला के उद्देश्य प्रस्तुत की। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य एन ई पी 2020 की प्रमुख विशेषताओं से शिक्षकों को परिचित कराना था, जिसमें 5+3+3+4 की नई शैक्षणिक संरचना, रचनात्मक सोच, डिजिटल साक्षरता, बहुभाषिकता और मातृभाषा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने पर बल दिया गया।
सत्र के दौरान खेल आधारित, परियोजना आधारित एवं सक्रिय शिक्षण विधियों पर चर्चा की गई। प्रतिभागी शिक्षकों ने समूह चर्चाओं, व्यावहारिक गतिविधियों और अनुभव साझा करने के माध्यम से कार्यशाला में उत्साहपूर्वक भाग लिया। विज्ञान, गणित, इतिहास व साहित्य में कला के एकीकरण की रणनीतियों पर भी विचार-विमर्श हुआ।
कार्यशाला का समापन शांति पाठ के साथ हुआ। प्राचार्या श्रीमती मंदिरा दे ने सभी प्रतिभागी शिक्षकों को उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए बधाई दी।