
प्रधानमंत्री की सभा को सफल बनाने को लेकर भाजपा ने निकाली रैली
रानीगंज।भारतीय जनता पार्टी मंडल की ओर से पी एन मालिया रोड, खरसूली बाजार में एक रैली एवं नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष शमशेर सिंह ने कहा कि आगामी 18 जुलाई को दुर्गापुर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया गया है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अर्थात नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपने अब तक के कार्यकाल में जो भी वादे किए, उन्हें पूरा कर दिखाया है। स्वच्छ भारत अभियान इसका स्पष्ट उदाहरण है। साथ ही, देश के दुश्मनों को करारा जवाब देते हुए सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। पहलगाम में नागरिकों की हत्या का मुंहतोड़ जवाब देकर भारत ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रदर्शन किया है।
सभा में मंडल सचिव रवि केसरी समेत कई पार्टी कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभा का उद्देश्य जनता को प्रधानमंत्री की उपलब्धियों से अवगत कराना एवं आगामी सभा में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करना रहा।