
अभिक मंडल की गिरफ्तारी पर रानीगंज में उबाल, भाजपा ने तृणमूल सरकार पर लगाया राजनीतिक दमन का आरोप

रानीगंज के पंजाबी मोड़ इलाके में शनिवार को भाजपा युवा मोर्चा नेता अभिक मंडल की गिरफ्तारी ने माहौल गर्मा दिया। पुलिस ने उन्हें कोलकाता में होने वाले नवान्नो होगा कार्यक्रम में शामिल होने से पहले, येग्रहा ग्राम स्थित उनके घर से हिरासत में लिया। जैसे ही गिरफ्तारी की खबर फैली, भाजपा कार्यकर्ता थाने के सामने इकट्ठा हो गए और उग्र प्रदर्शन किया।

पुलिस के अनुसार, नवानो में हुए घेराव आंदोलन के दौरान अभिक मंडल पर बैरिकेड तोड़ने, पुलिस कार्य में बाधा डालने और प्रशासनिक व्यवस्था को नुकसान पहुँचाने के आरोप हैं। हावड़ा पुलिस ने वीडियो व मीडिया तस्वीरों के आधार पर यह कार्रवाई की।

भाजपा के वरिष्ठ नेता अर्जित राय ने इसे स्पष्ट राजनीतिक दमन करार दिया। उन्होंने कहा, तृणमूल कांग्रेस सरकार विपक्ष की आवाज़ दबाने के लिए पुलिस का हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है। लेकिन इस तरह की कार्रवाई से आंदोलन रुकेगा नहीं, बल्कि और तेज़ होगा।
