
पस्श्चिम बंगाल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन रानीगंज शाखा द्वारा आयोजित महासभा का आयोजन बिमला देव गुप्ता
रानीगंज पस्श्चिम बंगाल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन रानीगंज शाखा द्वारा आयोजित महासभा का आयोजन श्री सीताराम जी भवन में किया गया। इस अवसर पर राज्य प्रमुख नंदकिशोर अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थानी मारवाड़ी समाज का देश के विकास में उल्लेखनीय योगदान रहा है। हमारे समाज के लोगों ने व्यवसाय जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है और शिक्षा के क्षेत्र में भी सराहनीय प्रगति की है।

उन्होंने कहा कि समाज को एकजुट और संगठित रहकर कुरीतियों का विरोध करना होगा। समाज को प्री-वेडिंग जैसे दुष्प्रभावों से जागरूक करने की जरूरत है। मेधावी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और मृत्यु भोज जैसी प्रथाओं पर रोक लगनी चाहिए। उन्होंने नारी शक्ति को सशक्त बनाने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे आने का अवसर मिलना चाहिए।
सभा में रानीगंज शाखा के सभापति ओमप्रकाश बाजोरिया ने कहा कि संगठन मारवाड़ी समाज के हितों और गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्यरत है। आज की बैठक में शहर के सभी राजस्थानी संगठनों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी एक मंच पर एकत्र हुए और समाज सेवा का संकल्प लिया।
शाखा के सलाहकार राजेंद्र प्रसाद खेतान ने कहा कि नारी शक्ति का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। महिलाएँ सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर योगदान दे रही हैं और व्यवसायिक क्षेत्र में भी सफलता हासिल कर सकती हैं।
इस अवसर पर समाज के कई वरिष्ठ जनों को सम्मानित भी किया गया, जिनमें नथमल केड़िया और संपत लाल जोशी प्रमुख थे। सभा में रानीगंज शाखा के सचिव विमल अग्रवाल, अनिल लुहारवाला, प्रदीप शर्मा, अमित बजाज, अनिल टोडानी, संस्थापक अध्यक्ष अनुप सराफ, प्रांतीय पदाधिकारी पंकज भालोटीया, अभिषेक शरद डोकानियां, मनीष बजाज, अरुण भारतीया, दीपक कालोटिया, कृष्ण कुमार तोदी और हर्षवर्धन खेतान सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
महिला विंग से मंजू संथोलिया, वाणी खेतान, स्वीटी लोहिया और अंजू सतनालिका समेत कई महिलाएँ भी विशेष रूप से उपस्थित थीं।