

रानीगंज में भक्ति और उत्साह के साथ निकली भाव ध्वज यात्रा
रानीगंज। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बड़ा बाजार हनुमान मंदिर की ओर सीताराम जी मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना के उपरांत से भव्य भाव ध्वज यात्रा निकाली गई। सुबह से ही मंदिर परिसर और आसपास का इलाका “जय हनुमान ज्ञान गुन सागर” के जयघोष से गूंज उठा। शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु, महिलाएं और भक्तजन रंग-बिरंगी झांकियों के साथ शामिल हुए।

कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी विशेष व्यवस्था की गई थी। यात्रा के दौरान नगर भक्ति भाव में डूबा रहा और भक्तों की उमंग देखते ही बनती थी। हनुमान चालीसा संघ के प्रमुख ओमप्रकाश बाजोरिया ने बताया कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और हर साल बड़ी श्रद्धा से मनाई जाती है।

उन्होंने बताया कि बड़ा बाजार हनुमान मंदिर को “मनोकामना मंदिर” के रूप में भी जाना जाता है, क्योंकि यहां आकर भक्त अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने की कामना करते हैं। ऐसा माना जाता है कि जो भक्त सालासर हनुमान धाम नहीं जा पाते, वे यहां दर्शन कर समान पुण्य प्राप्त करते हैं। श्रद्धा, आस्था और उत्साह से ओतप्रोत यह भाव ध्वज यात्रा रानीगंज में धार्मिक सौहार्द का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करती है।